IPL 2022 Purple Cap Update: युज़वेंद्र चहल के पर्पल कैप को इस भारतीय गेंदबाज से खतरा, करोड़ो लेने वाले विदेशी गेंदबाज हैं इस लिस्ट में बहुत पीछे


आईपीएल 2022 का 53वाँ मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शनिवार, 7 मई को शाम 7.30 बजे से खेला गया. इस मैच में कोलकाता की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लखनऊ की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुक़सान पर 176 रन बनाए.

दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी कोलकाता की टीम 14.3 ओवरों में ही 101 रनों पर ऑलआउट हो गई और 75 रनों से मैच हार गई. इस मैच में गेंदबाज़ों के प्रदर्शन के बाद टूर्नामेंट में पर्पल कैप की रेस के समीकरण बदल चुके हैं. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे आईपीएल 2022 में पर्पल कैप रेस के टॉप 5 गंदबाज़ों के बारे में.

युज़वेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाज़ी के साथ बरकरार रखी अपनी टॉप पोज़ीशन

राजस्थान रॉयल्स के सीनियर लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल ने दोपहर वाले मैच में पंजाब के ख़िलाफ़ पारी में 3 विकेट के साथ ही 22 विकेट के आँकड़े के साथ ही शीर्ष स्थान बरकरार रखा है. इस टूर्नामेंट में चहल ने 14.50 के बेहतरीन गेंदबाज़ी औसत के साथ बेहतरीन गेंदबाज़ी की  है.

इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज़ कुलदीप यादव ने 17.17 के औसत से गेंदबाज़ी करते हुए आईपीएल 2022 में 36.4 ओवरों में 220 रन देकर 18 विकेट लिए हैं. इसी के साथ वो भी दूसरे स्थान पर बरकरार हैं.

तीसरे नंबर पर बरकरार हैं कगिसो रबाडा

वहीं, पंजाब किंग्स के सीनियर तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा ने 18 ही विकेट इस सीज़न में लिए हैं. लेकिन गेंदबाज़ी औसत कुलदीप यादव से कम होने के चलते तीसरे स्थान पर हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के 30 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ टी नटराजन 17 विकेट के साथ चौथे नंबर पर बने हुए हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले युवा श्रीलंकाई स्पिनर वनिंदु हसारांगा ने अभी तक आईपीएल 2022 में 11 मैच खेलने के बाद भी 37 ओवरों की गेंदबाज़ी करते हुए 19.00 के औसत से गेंदबाज़ी करते हुए 222 रन देकर 16 विकेट लिए हैं. इसी के साथ वो फ़िलहाल पांचवें नंबर पर बने हुए हैं.

पर्पल कैप प्वॉइंट्स टेबल




0/Post a Comment/Comments