IPL 2022 Orange, Purple Cap: पर्पल कैप पर भारतीय गेंदबाजों का दबदबा कायम, बटलर के कैप को इस भारतीय बल्लेबाज से खतरा


इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में 64वां मैच बीती रात दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) और पंजाब किंग्स ( Punjab Kings) के बीच खेला गया। इस मैच में टॉस हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स बल्लेबाजी के लिए आई। डेविड वार्नर ने 0 और कप्तान ऋषभ पंत के 7 रन पर आउट होने के बाद मिचल मार्श ने अच्छी बल्लेबाजी की और 159 रन का स्कोर दिल्ली ने पंजाब को दिया। जिसके बाद पंजाब किंग्स ने बल्लेबाजी में लागतार विकेट गिराए और 17 रन से मैच हार गई।

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज की तरफ से शार्दुल ठाकुर हाईएस्ट विकेटटेकर रहे। कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए जिसके बाद उनकी टॉप 5 में वापस एंट्री हो गई, वहीं डेविड वार्नर शून्य पर आउट होने के बाद भी नंबर तीन पर हैं, जिसके बाद जानिए क्या है अपडेट की हुई ऑरेंज और पर्पल कैप की लिस्ट….

Purple Cap : कुलदीप यादव ने की टॉप 5 में वापस एंट्री

पर्पल कैप युजवेंद्र चहल के सिर पर ही हैं। 13 मैच में 7.76 की इकोनॉमी से 24 विकेट लिए हैं। वानिंदु हसरंगा ने 13 मैच में 23 विकेट लेकर दूसरा और कगिसो रबाडा में 12 मैच में 22 विकेट के साथ तीसरा स्थान प्राप्त कर रखा है। कुलदीप यादव मैच में दो विकेट लेकर एक बार फिर टॉप 5 में पहुंच गए हैं। 13 मैच में 20 विकेट के साथ चौथे स्थान पर हैं।


हर्षल पटेल 12 मैच में 18 रन के साथ पांचवे स्थान पर हैं। मोहम्मद शमी, टी नटराजन और उमरान मालिक 18 – 18 विकेट के साथ क्रमश छटवे, सातवे और आठवें स्थान पर हैं। आवेश खान 17 विकेट के साथ 9वें और आंद्रे रसल 17 विकेट के साथ 10वें पर हैं।

Orange Cap : 0 पर आउट होकर भी डेविड वार्नर तीसरे स्थान पर

ऑरेंज कैप जॉस बटलर के सिर पर हैं। तीन शतक लगाने वाले राजस्थान रॉयल्स को बल्लेबाज जॉस बटलर 13 मैच में 627 रन के साथ पहले स्थान पर है। केएल राहुल 13 मैच में दो शतक के साथ 469 रन के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं डेविड वार्नर जोकि 0 पर आउट हो गए थे। अब भी टॉप 5 में 427 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

शिखर धवन 421 रन के साथ चौथे और दीपक हुड्डा 406 रन के साथ पांचवे स्थान पर हैं। शुभमन गिल 13 मैच में 402 रन के साथ 6वें, फाफ डु प्लेसिस 13 मैच में 399 रन के साथ सातवें, लियाम लिविंगस्टोन 13 मैच में 388 रन के साथ आठवें, अभिषेक शर्मा 13 मैच में 376 रन के साथ 9वें और तिलक वर्मा 12 मैच में 368 रन के साथ 10वें स्थान पर हैं।

0/Post a Comment/Comments