IPL 2022: “अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का….” रविंद्र जडेजा और चेन्नई सुपर किंग्स के रिश्ते में आई दरार, जड्डू अब नहीं रहेंगे कभी भी CSK का हिस्सा

आईपीएल के इस सीजन में विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू के लिए कुल 13 मैच खेले, जिसमे उन्होंने 19.67 की औसत से 236 रन बनाए हैं. विराट के लिए यह पहला ऐसा सीजन गुज़रा है, जिसमे उनका औसत 20 से नीचे रहा हो. ये वही विराट कोहली हैं, जिनके नाम पर एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है.

रविंद्र जडेजा की कप्तानी ने किया सारा खेल खराब

इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स अपनी शुरूआत रविंद्र जडेजा की कप्तानी से की, लेकिन उनकी कप्तानी कुछ खास सफल नहीं हो पाई और टीम के प्लेऑफ से बाहर होने के आसार दिखने लगे. रविंद्र जडेजा ने 8 मैचों के बाद टीम की कप्तानी छोड़ दी और फिर टीम की कमान दी गई धोनी के हाथ में, लेकिन जब तक बहुत देर हो चुकी थी. चेन्नई प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. वहीं, अब खबरें आ रही हैं कि पहले कप्तानी अब टीम भी छोड़ सकते हैं रविंद्र जडेजा.

सूत्रों के हवाले से आई खबर टीम का साथ छोड़ देंगें रविंद्र जडेजा

कप्तानी के बाद अब टीम चेन्नई से भी अपना नाता खत्म कर लेंगें रविंद्र जडेजा. इनसाइडस्पोर्ट ने एक रविंद्र जडेजा के करीबी सूत्र ने कहा, 

हां, वह (रविंद्र जडेजा) परेशान हैं और बहुत आहत हैं. कप्तानी के मुद्दे को और बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था. सब कुछ बहुत अचानक हुआ था. जिस तरह से चीजें बनती हैं, उससे कोई भी इंसान आहत होगा.’

जब पूछा गया कि क्या अपनी इंजरी के चलते रविंद्र जडेजा को टीम से बाहर किया गया है. इस पर जवाब देते हुए सूत्र ने बताया कि, 

मैं इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता। हां, उन्हें चोट लगी थी लेकिन वह कितनी गंभीर है, मुझे इसकी जानकारी नहीं है।’

बता दें, इससे पहले चेन्नई ने मीडिया के सामने कहा था, रविंद्र जडेजा को उनकी पसली में चोट के चलते बाहर किया गया है. वहीं, टीम के सीईओ काशी विश्वनाथन के कहा था कि, टीम प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो चुकी है. अब वो रविंद्र जडेजा को टीम में लाकर उनके लिए किसी भी तरह का जोखिम नहीं बढ़ाना चाहते हैं.

0/Post a Comment/Comments