IPL 2022, CSK vs DC, STATS: आज मैच में बने 6 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, महेंद्र सिंह धोनी और ड्वेन कॉनवे ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी


IPL 2022: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) का मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया, टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और ड्वेन कॉनवे ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए 110 रन जोड़े उसके बाद आए नये बल्लेबाज शिवम दुबे ने भी कुछ अच्छे शॉट खेले. इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी लगभग 300 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये जिसकी बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 208 रन बनाए.
दिल्ली कैपिटल्स ने गंवाया मैच, नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने आज बेहद ही खराब बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और पूरी टीम 17.4 ओवर में मात्र 117 रनों पर आल आउट हो गई, दिल्ली कैपिटल्स की हार के साथ ही उसके नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हुए.

आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने रिकॉर्ड पर:

1. सीएसके की ओपनिंग पार्टनरशिप:

पहले 8 मैच: 2, 28, 10, 25, 19, 7, 0, 10

कॉनवे की वापसी के बाद से: 182, 54, 52*

2. सीएसके का औसत पावर प्ले स्कोर

पहले 8 मैच: 41/2

कॉनवे की वापसी के बाद से: 49/0

3. आईपीएल में सीएसके के लिए सर्वाधिक लगातार 50+ स्कोर करने वाले बल्लेबाज:

2021 में 4 बार फाफ डु प्लेसिस

2020 में 3 बार रुतुराज गायकवाड़

2022 में 3 बार डेवोन कॉनवे *

4. IPL 2022 में 100+ ओपनिंग पार्टनरशिप:

182 आर गायकवाड़ – डी कॉनवे बनाम एसआरएच पुणे

155 जोस बटलर – डी पडिक्कल बनाम डीसी वानखेड़े

106 डब्ल्यू साहा – एस गिल बनाम एमआई ब्रेबोर्न

100*आर गायकवाड़ – डी कॉनवे बनाम डीसी डीवाई पाटिल

5. मुकेश चौधरी के अलावा महेश तीक्षणा ने इस सीजन में सीएसके के लिए पावर प्ले में  पहला विकेट लिया.

6. मोईन अली के लिए आईपीएल के दूसरे सर्वश्रेष्ठ आंकड़े:

3/7 बनाम आरआर, मुंबई

3/13 बनाम दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई*

0/Post a Comment/Comments