IPL 2022: लॉकी फर्ग्युसन और डेविड मिलर ने इन 2 भारतीयों को दिया गुजरात टाइटंस के आईपीएल विजेता बनने का पूरा पूरा श्रेय


आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन में खिताब को अपने नाम कर इतिहास रच दिया है. फाइनल मैच में गुजरात ने पहले सीजन की विनर रही राजस्थान को 7 विकटों से हरा दिया है. यह मुकाबला काफी रोमांचक देखने को मिला.

पूरे मैच में इस बात का पता नहीं लगा कि मैच किस ओर गिरेगा. पहले बल्लेबाज़ी करके 130 बनाने वाली राजस्थान पहले तो हार की तरफ जाती हुई दिखाई दी. बाद में बल्लेबाज़ी करने उतरी गुजरात टाइटंस भी लड़खड़ाती हुई दिखाई दी. वहीं, गुजरात टाइटंस की तरफ से शानदार गेंदबाज़ी देखने को मिली. इस मैच गुजरात टाइटंस के तेज़ तर्रार गेंदबाज़ ने आईपीएल की सबसे तेज़ गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी बनाया. मैच खत्म होने के बाद लॉकी फर्ग्युसन ने बड़ा बयान दिया.

लॉकी फर्ग्युसन ने दिया बड़ा बयान, फेंकी सबसे तेज़ गेंद

मैच के बाद लॉकी फर्गुसन ने बातचीत के दौरान कहा, ‘मैं टीम में खेलने वाले लड़कों के लिए और नहीं लुट सकता, हमने एक जीत के साथ खत्म किया है.(अपनी सबसे तेज़ गेंद पर) जिस तरह से टीम के गेंदबाज़ों ने इस मैच में गेंदबाज़ी की है मुझे उन पर बहुत गर्व है. हार्दिक ने भी कमाल कर दिया. उसने सामने से टीम का नेतृत्व किया.’ 

इस मैच में लॉकी फर्गुसन ने आईपीएल सीजन 15 की सबसे तेज़ गेंद 157.3 किमी की रफ्तार से फेकी.

डेविड मिलर ने कही बड़ी बात

मैच खत्म होने के बाद डेविड मिलर भी बातचीत करते हुए दिखा दिए, उन्होंने कहा, ‘यह एक शानदार सफर रहा है, आखिर में खत्म करना एक स्पेशल फीलिंग थी, यह टीम की एक मिली-जुली कोशिश थी, सबने अच्छा परफॉर्म किया.’

कप्तान पर बात करते हुए मिलर ने आगे कहा, ‘हार्दिक बहुत ही रिलेक्स था. हमारा आशीष नेहरा और हार्दिक पांड्या से अच्छा संबंध था. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता गया वो और अच्छा होता चला गया. नीतिगत वो बहुत शानदार रहा, बस ताकत से ताकत बढ़ती चली गई.’

इस मैच में डेविड मिलर आखिर में आकर टीम के लिए अहम और मैच जिताऊ पारी खेली. उन्होंने 19 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 32 रनों की एक महत्वपूर्ण पारी खेली.

0/Post a Comment/Comments