“अगर उमरान मलिक पाकिस्तान में होता तो अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल लिया होता”


भारत के उभरते हुए स्पीड सेंसेशन उमरान मलिक को लेकर तरह-तरह की बाते की जा रही हैं. अपनी स्पीड से सबको अपनी ओर आकर्षित करने वाले उमरान मलिक ने अपने पहले ही आईपीएल के सीजन में शानदार स्पीड दिखाई है. सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से अपना पहला आईपीएल खेलने वाले उमरान मलिक लगातार 145+ की स्पीड से गेंदबाज़ी करा रहे हैं. उमरान मलिक को लेकर लोग अलग-अलग बाते कह रहे हैं.

कामरान अकमल ने उमरान मलिक को लेकर की बड़ी बात 

वहीं उमरान की तारीफ करते हुए पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल ने कहा, ‘अगर वो पाकिस्तान में होता, तो शायद वो इंटरनेशनल क्रिकटे खेलता. उसकी इकॉनमी ज्यादा है, लेकिन वह एक स्ट्राइक गेंदबाज़ है, क्योंकि उसे विकेट मिल रहे हैं. हर मैच के बाद उसकी स्पीड 155 के आसपास आ रही है और नीचे नहीं गिर रही है.’

कामरान अकमल ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि, ‘भारतीय टीम में अच्छा मुकाबला है. पहले भारतीय क्रिकेट में अच्छे तेज़ गेंदबाज़ों की कमी थी, लेकिन अब उनके पास बहुत सारे पेसर हैं, जैसे नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह. यहां तक की उमेश यादव भी बहुत अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे हैं.’

अकमल ने बात करते हुए आगे कहा, ‘आखिरी सीजन उमरान ने सिर्फ एक या दो ही मैच खेले थे. अगर वह पाकिस्तान में होता, तो हमारे लिए ज़रूर खेलता. लेकिन भारतीय क्रिकेट ने मलिक को पूरे आईपीएल सीजन में खेलने का मौका देकर परिपक्वता दिखाई है. ब्रेट ली और शोएब अख्तर भी महंगे पड़े थे, लेकिन वह विकेट चटकाते थे और स्ट्राइक गेंदबाज़ों को ऐसा ही होना चाहिए.’

उमरान मलिक का आईपीएल करियर

इस आईपीएल में उमरान को सनराइजर्स हैदराबाद ने उमरान मलिक को 4 करोड़ में खरीदा था. उनकी शानदार पेस देखकर उनपर बोला लगाई गई थी, जिस पर वो पूरे सीजन खरे उतरे हैं. उमरान हैदराबाद के लिए इस सीजन कुल 14 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 17 विकेट अपने नाम किए हैं.

उमरान मलिक ने इस साल सबसे तेज़ गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी बनाया है. उन्होंने 157 की रफ्तार की स्पीड से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फेकी थी. उमरान मलिक की यह गेंद आईपीएल की दूसरी सबसे तेज़ बन गई है.

0/Post a Comment/Comments