केकेआर ने नही दिया एक भी मौका तो विदेश में जाकर इस भारतीय खिलाड़ी ने लगाए 63 चौके छक्के


आईपीएल इन दिनों भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के दिलो दिमाग पर हावी है। इस बीच कई भारतीय खिलाड़ी रहे जिन्हे इस साल आईपीएल में फिर एक बार मौका नहीं मिल सका वो इस समय बांग्लादेश के ढाका प्रीमियर लीग में खेलते हुए नज़र आ रहे हैं। आपको बता दें आज हम एक ऐसा खिलाड़ी के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्हे आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदकर मौका नही दिया, मगर ढाका प्रीमियर लीग में जाकर बरसा रहे हैं खूब चौके छक्के।

ऑलराउंडर चिराग जानी गेंदबाजों पर बनकर टूट रहे कहर

हम आज जिनके बारे में बताने वाले हैं उस खिलाड़ी का नाम चिराग जानी है, जो डोमेस्टिक क्रिकेट में सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए नजर आते हैं । उन्हें आईपीएल में कुछ साल पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने टीम का हिस्सा बनाया था मगर उन्हें मौका नही दिया था।

सौराष्ट्र के इस क्रिकेटर ने ढाका प्रीमियर लीग में अपने बल्ले से 63 चौके और छक्के जड़कर खलबली मचा दी। आपको बता दें इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी से 27 विकेट भी चटकाया । खिलाड़ी के इस प्रदर्शन को देखते हुए अगले साल आईपीएल में खेलना का मौका मिल सकता है।

इन भारतीय खिलाड़ियों ने आईपीएल से नजरअंदाज होने के बाद लिया हिस्सा

आपको बता दें चिराग जानी के अलावा कई और भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्हे आईपीएल में मौका नही मिलने के कारण इस समय ढाका प्रीमियर लीग में अपना जलवा बिकारते हुए नजर आ रहे हैं। इन खिलाड़ियों में मुख्य नाम परवेज रसूल, हनुमा विहारी, अभिमन्यु मिथुन और यूसुफ पठान हैं।

0/Post a Comment/Comments