वसीम जाफर ने चुनी आईपीएल 2022 की सर्वश्रेष्ठ 11, इस खिलाड़ी को बनाया टीम का कप्तान


26 मार्च से शुरू हुए आईपीएल 2022 के 15वे सीजन का रविवार 29 मई को समापन हो गया। 2 महीने से लंबे समय तक चले इस आईपीएल में गुजरात टाइटंस की टीम ने खिताब अपने नाम किया। गुजरात टाइटंस ने फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम को 7 विकेट से हराते हुए अपने नाम कर लिया। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली युवा टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

आईपीएल अब खत्म हो चुका है तो इसी को देखते हुए वसीम जाफर ने आईपीएल की अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन चुनी है जिसमें उन्होंने टीम का कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया है हार्दिक पांड्या जिनकी कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने खिताब अपने नाम किया है

वसीम जाफर ने जो अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन चुनी है उसमें सलामी बल्लेबाजी में वसीम जाफर ने लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान केएल राहुल और राजस्थान रॉयल्स के धाकड़ बल्लेबाज जोश बटलर को सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना है। जोश बटलर जिन्होंने ऑरेंज कैप अपने नाम की है तो वही केएल राहुल ने भी 500 से ऊपर रन बनाए हैं।

टीम जाफर ने अपनी टीम नंबर 3 पर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन तो वही नंबर चार पर उन्होंने गुजरात टाइटंस की टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या को चुना है वही नंबर पांच पर उन्होंने पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज लियम लिविंगस्टोन को जगह दी है

नंबर 6 पर वसीम जाफर ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को जगह दी है। दिनेश कार्तिक ने इस आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए कई मुकाबले फिनिश किए हैं। यही वजह है कि उन्हें नंबर 6 पर फिनिशिंग की भूमिका में रखा गया है। इसके अलावा वसीम जाफर ने हर्षल पटेल और डेविड मिलर को भी टीम में जगह दी है।

वसीम जाफर की टीम में गेंदबाजों की बात की जाए तो रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के वनिन्दू हसारंगा, राजस्थान रॉयल्स के पर्पल कैप विनर यूज़वेंद्र चहल और गुजरात टाइटंस के शानदार गेंदबाज मोहम्मद शमी टीम का हिस्सा है।

वसीम जाफर की आईपीएल 2022 की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल, जॉस बटलर, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, (कप्तान) डेविड मिलर, लियम लिविंगस्टन,दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, वनिन्दू हसारंगा,मोहम्मद शमी


0/Post a Comment/Comments