आईपीएल 2022 (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का बल्ला जमकर बोल रहा है। उन्हें चाहे कितनी भी कम गेंद खेलने का मौका मिले वो अपना इम्पैक्ट छोड़ रहे हैं। यही वजह है कि हर कोई चाहता है कि वो ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा हों। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि भारत को हर-हाल में दिनेश कार्तिक को टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल करना होगा।
दिनेश कार्तिक ने इस आईपीएल सीजन आरसीबी के लिए एक जबरदस्त फिनिशर की भूमिका निभाई है। कई मैचों में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से उन्होंने टीम को जीत दिलाई। उन्होंने अभी तक 12 मैचों में 200 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट और 68.50 के औसत से 274 रन बनाए हैं। सबसे खास बात ये है कि इन 12 पारियों के दौरान वो 8 बार नॉट आउट रहे हैं।
Post a Comment