“पैसे न होने से पापा ने 2-3 दिन से कुछ नहीं खाया, 2 रन लेते हुए गिरा तो आईपीएल के बारे में सोचा” :रिंकू सिंह


आईपीएल में आपना आखिरी मैच केकेआर ने सिर्फ 2 रनों से गंवा दिया. इस मैच के हारने के साथ केकेआर प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो गई. हार के बावाजूद भी चारों तरफ केकेआर के रिंकू सिंह की चर्चाएं हो रही हैं, और हो भी क्यों न उन्होंने काम ही ऐसा किया है. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलते हुए पिछले मैच में केकेआर के रिंकू सिंह ने अपनी बल्लेबाज़ी से सबका दिल जीत लिया. हार की तरफ जा रही केकेआर को रिंकू सिंह ने लगभग जीता ही दिया था कि, वो मैच खत्म होने से एक गेंद पहले ही आउट हो गए.

रिंकू ने केकेआर के लिए 15 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. रिंकू की इस पारी से लोगों ने उम्मीद लगा ली थी कि केकेआर जीत गई.

पुराने पलों को याद करते हुए भावुक हुए रिंकू सिंह

केकेआर द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में रिंकू सिंह ने कहा, ‘वो पांच साल मेरे लिए वाकई मुशकिल भरे थे. पहले साल के बाद मुझे केकेआर के लिए चुना गया और खेलने का मौका मिला तब मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका था.’

आगे उन्होंने कहा, ‘मैने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था फिर भी केकेआर ने मुझ पर भरोसा किया और अगले सीजन के लिए रिटेन किया. मैंने अपनी बॉडी लैंग्वेज को मज़बूत बनाए रखने के लिए कड़ी ट्रेनिंग की. टीम ने कभी नहीं सोचा था कि मैं डाउन हूं. पिछला साल मेरे काफी कठिन था. क्योंकि विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान मेरे घुटने में चोट लग गई थी.

रन लेते वक्त गिरा तो दिमाग में आईपीएल का ख्याल आया

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘जिस वक़्त मैं 2 रन लेते वक़्त गिरा मुझे चोट लगी मैंने आईपीएल के बारे में सोचा था. उन्होंने मुझसे कहा मुझे ऑपरेशन की ज़रूरत है और मुझे ठीक होने में 6-7 महीने लगेंगे. मैं इतने लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहकर खुश नहीं था. मेरे पापा ने 2-3 दिन से कुछ नहीं खाया था. मैंने उनसे कहा कि यह सिर्फ एक चोट है और क्रिकेट का हिस्सा है.’

घर की परेशानियों का किया खुलासा

अपने घर के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं अपने घर का एक मात्र कमाने वाला हूं और जब ऐसी चीज़ें होती हैं, तो चिंता होना तय है. मैं थोड़ा दुखी था, लेकिन मुझे पता था कि मैं जल्दी ठीक हो जाउंगा क्योंकि मुझे बहुत आत्मविश्वास था.’

0/Post a Comment/Comments